पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने की आड़ में लगाते थे लोगो को चुना

हप्ता विरोधी दल ने महिला को किया गिरफ्तार  

मुंबई । बेरोजगार युवको को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखो रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश नवी मुंबई हप्ता विरोधी दल ने किया है इस गिरोह के मुख्य आरोपी महिला को गिरफ्तार कर फरार आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है इस गिरोह का तार रेलवे के अधिकारियो के साथ जुड़े होनी की संभावना जताई जा रही है । 

फर्जी आरपीएफ जोइंग फ्रॉम देकर हुए थे फरार 

जयश्री दाते और पति सुनील दाते ने  वाशी मैफ्को मार्केट स्थित पुनीत चेंबर में सुजय मल्टी सर्विसेस प्रा ली नाम से कार्यालय चालू किया गया था इस के माध्यम से बेरोजगार युवक युवतियों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया जाता था विशेष कर रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा दिया जाता था इस झांसे में पड़कर कई राज्यों के युवक इनसे संपर्क किये थे इसी में से एक सातारा का रहने वाला बेरोजगार युवक आरिफ रजाक मुलानी भी इन के झांसे में आकर रेलवे में आरपीएफ में भर्ती होने की इच्छा जताई थी  इसके लिए बकायदा साढ़े ५ लाख रुपये लिया गया उसके बाद आरिफ को 25 अक्तूबर २०17 को कोलकत्ता आरपीएफ में पोस्टिंग का लेटर दिया गया इसके बाद जब वह कोलकत्ता गया तो उसे वह फर्जी होने की जानकारी मिली  इसके बाद वापस जब उसके कार्यालय में आया तो वह बंद कर फरार हो गए थे इसके बाद आरिफ ने इस की शिकायत एपीएमसी पुलिस स्टेशन में दर्ज करायी थी जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जाँच कर रहे हप्ता विरोधी दल के पुलिस निरीक्षक शिरीष पवार ,सहायक पुलिस निरीक्षक विजय चव्हाण ,निलेश माने ,शेखर तायडे ,पुलिस हवलदार अनिल कदम ,सूर्यभान जाधव ,राजेश सोनावने ने मामले में जाल बिछाकर मुख्य सरगना जयश्री दाते को गिरफ्तार कर लिया है जब की उसके पति सुनील दाते और सहयोगी दीपक सिंग ,मनीष सिंग और सादिक को भी पुलिस जल्द हि गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है इस गिरोह में देश भर में जाल फैले होने की संभाना जताई जा रही है । 

       कई राज्यों में फैले है गैंग के जाल 

सूत्रों की माने तो  गिरफ्तार जयश्री दाते और उसका पति सुनील दाते ने देश भर के कई राज्यों में अपने एजंट बना रखे थे विशेष कर बड़े बड़े शहरों में अधिक दलाल बना रखे थे यह दलाल बेरोजगार युवको और जो सरकारी नौकरी की तलाश में रहते थे ऐसे युवको को अपने जाल में फंसाकर यहा तक लाते थे उसके बाद जयश्री और उसका पति सुनील उन युवको को बड़े बड़े सपने दिखा कर अपने जाल में फंसा लेते थे इस के बाद वह युवक सरकरी नौकरी के लिए मुंह माँगा पैसा देते थे बताया जा रहा है की इस गिरोह के झांसे में आकर सैकड़ो की संख्या में युवक फंसे है जो इनके फरार होने के बाद शिकायत करने नही गए लेकिन अब इस की गिरफ़्तारी थे कई मामले सामने आ सकते है इसके साथ पुलिस ने आवाहन किया है की इस गिरोह के शिकार लोग नवी मुंबई हप्ता विरोधी दल से संपर्क कर अपनी शिकायत दे सकते है । 

कोट ...

        गिरफ्तार महिला जयश्री दाते बेरोजगार युवको को रेलवे और जेएनपीटी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखो रुपये की ठगी किया है इस के तार रेलवे के अधिकारियो और जेएनपीटी के अधिकारियो तक जुड़े हो सकते है उसके अनुसार हम जाँच कर रहे है  इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगो की हम ने पचान किया है जल्द हि उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।

..शिरीष पवार ,पुलिस निरीक्षक ,हप्ता विरोधी दल ,नवी मुंबई

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट