लकी ड्रा में सम्मानित हुए विजेता

(गोपीगंज) । H.B.I.द्वारा आयोजित लकी ड्रा योजना के अंतर्गत कई विजेताओं को सम्मानित किया गया विजेता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजीनियर नदीम अहमद ने लकी ड्रा में घोषित हुए विजेताओं के पुरस्कृत करते हुए सम्मानित करते हुए कहा ऐसे आयोजनों से भी समाज मे भाईचारा बढ़ता है तथा लोगो का उत्साहवर्धन भी होता है इस मौके पर विनोद मिश्रा, रत्नेश मिश्रा, राजेश परदेशी,आलोक यादव, अंकित पाण्डेय व अनन्तदेव पांडेय सहित भारी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट