तथाकथित छुटभैया उत्तर भारतीय नेताओं की बत्ती गुल ?

भिवंडी। सवाददाता। भिवंडी लोक सभा २३ के चुनाव जहाँ नजदीक आ रहा है। वही पर तथाकथित उत्तर भारतीय छुटभैया नेताओं की बत्ती गुल हो‌ रही है ? उम्मीदवारों से किए हुए वादे को‌ पुरा करने में नाकारा साबित होने पर उत्तर भारतीय छुटभैया नेताओं ने मुँह छिपाना शुरू कर दिया है। गत दिनों भाजपा पाटी द्वारा उत्तर भारतीय समाज मेलावा कार्यक्रम का आयोजन गोपालनगर के दाडे़करवाडी हाल में किया गया था। जिसमें ‌मुख्य अतिथि के रुप में रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा उपस्थित थे। परन्तु तथाकथित उत्तर भारतीय समाज के छुटभैया नेताओं नें उनके स्वागत व सम्मान में अपनी इज्जत बचाने के लिए पदमशाली समाज ,मारवाडी समाज ,अल्पसंख्यक समाज आदि समाजों का सहारा लेना पड़ा । हाल को भरने के लिए  सौ से सवा सौ लोगों को दूसरे समाज से‌ बुलाना पड़ा । परन्तु गत दिनों भाजपा के प्रायोजित उत्तर भारतीय नेताओं ने सोशल मीडिया पर बड़े बड़े वादे किया जा रहा था। जिसमें कोई ९५ हजार उत्तर भारतीय मतदाता तो कोई साढ़े चार लाख उत्तर भारतीय समाज के मतदाताओं का सौदा करते हुए कहा जा रहा था कि भाजपा के साथ सारे उत्तर भारतीय समाज खड़ा है। सुत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उत्तर भारतीय समाज के मतदाताओं ने भाजपा से किनारा कर लिया है। इसके वजह से भाजपा उम्मीदवार कपिल पाटिल की‌ परेशानियाँ बढ़ गयी है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट