
यादव समाज के छुटभैये नेता समाज को अंधेरे में रखकर कर रहे सौदा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 14, 2019
- 1033 views
यादव समाज बिकाउ नही है - आचार्य सूरजपाल यादव
भिवंडी । लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तापमान से भी तेज हो गयी है । छुटभैये नेता अपना उल्लू सीधा करने के लिये किसी न किसी माध्यम से उम्मीदवारों के संपर्क में बने हुये हैं । इसी कडी में यादव समाज के कुछ धूर्त छुटभैये नेता भी पीछे कैसे रह सकते हैं दलाल टाइप के लोग पिछले दिनो कामतघर मे एक पार्टी की आयोजित बैठक मे सपा के उपाध्यक्ष और यादव समाज के एक शीर्ष नेता ने हिस्सा लिया ,उस बैठक मे क्या बातचीत हुई समाज को अंधेरे मे रखा गया , फिर यह भी चर्चा का विषय है कि सपा उपाध्यक्ष वहाँ किसके बुलाने पर गये थे , लोगों मे चर्चा है कि समाज का ही कोई तेज तर्रार और दलाल किस्म का व्यक्ति अपना उल्लू सीधा करने के लिए सपा उपाध्यक्ष को गुमराह कर सौदेबाजी की कोशिश किया है । पिछले दिनों कामतघर क्षेत्र में नेतागीरी कर रहे लोगों ने ९० हजार मतदाताओं का एलान किया था जबकि एक कार्यक्रम में ९० लोगों को जमा करने में पसीने छूट गये थे । अब यादव समाज के तथाकथित दलाल व ठेकेदार समाज को बेचने का ठेका लेकर आर्थिक लाभ उठाने के चक्कर में हैं । संवाददाता ने उत्तर यादव युवा संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता सूरजपाल यादव से इस बारे में जानकारी ली तो उन्होंने कहाकि हमारी संस्था गैर राजनीतिक संगठन है , समाज को कोई गुमराह कर रहा है गलत बात है । हमारे समाज के लोग स्वतंत्र हैं अपना मत स्वेच्छा से किसी को भी दे सकते हैं , पहले तो ऎसा होना नही चाहिये यदि कोई व्यक्ति ऎसा कर रहा है तो बहुत गलत कर रहा । यादव समाज बिकाऊ नही है ।
रिपोर्टर