उत्तर भारतीय वोटरों को लुभाने के लिए भाजपा ले रही भोजपुरी फिल्म कलाकारों का सहारा।

भिवंडी ।सवाददाता। भिवंडी लोक सभा २३ में चुनाव की सरगर्मिया तेज‌ हो रही है। वही पर उत्तर भारतीय वोटरों को लुभाने के भाजपा भोजपुरी फिल्मी कलाकारों का सहारा ले रही है। इसी कड़ी में आज भिवंडी लोक सभा २३ में भाजपा उम्मीदवार कपिल पाटिल ने सुपर स्टार व सांसद मनोज तिवारी को भिवंडी के धामणकर नाका स्थित माल पर  सभा लगाकर मैदान में उतारा। किन्तु इस सभा में भाजपा उम्मीदवार को कुर्सीयां भरने में नाको से चना चबाना जैसा हो गया। पदमशाली व गुजराती समाज के लोगों से कुर्सीयां भरनी पड़ी। कार्यक्रम में भी चार घंटा लेट करना पड़ा । बार बार कार्यकर्ताओं से कुर्सीयां पर बैठने रहने की अपील किया गया। किन्तु उत्तर भारतीय वोटरों ने मनोज तिवारी में कोई रुचि नहीं दिखाई । ४०० से ५०० ही भाजपा उत्तर भारतीय कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित थे। बाकी कुर्सीयों हो हटाना पड़ा या फिर खाली पड़ी रही । ९५ हजार उत्तर भारतीय समाज भाजपा के साथ है कहने वाले भी वहा अकेले नजर आऐं । उक्त अवसर पर भाजपा शिवसेना महागठबंधन के उम्मीदवार सांसद कपिल पाटिल शिवसेना विधायक रुपेश म्हात्रे, भाजपा विधायक महेश चौगुले‌ जिलाध्यक्ष संतोष एम शेट्टी,सुभाष माने शिवसेना शहर प्रमुख,निलेश चौधरी,सुमित पाटिल, प्रकाश टावरे, यशवंत टावरे,प्रेषित जयवंत,तौहीद शेख,नजीर मंसूरी,दीपक झा,ममता परमानी,जाफर शेख व स्वयं घोषित उत्तर भारतीय नेता  आदि गणमान्य लोग उपस्थित थें।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट