सपा‌ बसपा‌ गठबंधन ही‌ भिवंडी को कर सकती है विकास पथ पर अग्रसर - अरफात शेख

भिवंडी ।। भिवंडी 23 लोकसभा चुनाव के तहत समाजवादी पार्टी भिवंडी शहर मध्यवर्ती कार्यालय में भिवंडी शहर जिलाध्यक्ष अरफात शेख ने पत्रकार परिषद का आयोजन किया था । उक्त अवसर पर जानकारी देते हुए अरफात शेख ने कहा कि हमारी लडाई शीघ्र रूप से भाजपा व कांग्रेस से है, हमारा चैलेंज है कि आज जनता भाजपा व कांग्रेस दोनों की नीतियों से तंग आचुकी है इनके यहां शासन नाम की कोई चीज नहीं है, साथ ही देश का किसान व बुनकर, युवा वर्ग तथा आम नागरिक परेशान है। भाजपा ने कपने कार्यकाल में केवल अच्छे दिन का सपना दिखाया है अमल करने में इन्हें कोई रूचि नहीं है।भिवंडी वासी को  कांग्रेस के प्रथम सांसद मिले तथा दोबारा भाजपा के सांसद मिले लेकिन इन सांसदों के कार्यकाल में भी भिवंडी वासी विकास की गति से वंचित हैं। हमें विकास चाहिए अब हम किसी के झूठे वादों में नहीं आने वाले हैं समाजवादी पार्टी निश्चित रूप से भिवंडी लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी और सपा व बसपा ही सभी को साथ लेकर चलने वाली और सभी का विकास करने वाली पार्टी है।उक्त अवसर पर प्रदेश महासचिव रिजवान शेख, बसपा लोकसभा अध्यक्ष शाने रब खान,गुरचरण विश्वकर्मा,जुबेर शेख, आफाक फारूकी,एजाज चाचा,अनीस मोमिन,शाहिद अंसारी, शमीम अंसारी, अफजल शेख सैय्यद मुनाफ, एहसान खान, नसीम शेख, निहाल शेख, इस्माईल रंगरेज गालिब खान, आलम भाई,हसीना अंसारी, रेश्मा शेख, कैसर जहां आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट