देश को बचाना है राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है- इरफान अंसारी

भिवंडी ।। भिवंडी लोक सभा २३ का चुनाव प्रचार अंतिम चरण में चल रहा है। कांग्रेस पार्टी के नगरसेवकों खुद सुरेश टावरे बनकर अपने अपने वार्ड में कांग्रेस पार्टी के  लिए वोट मांग रहे हैं। इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक १९ के जुझारू नगरसेवक इरफान अंसारी, मुश्ताक खान,नोमान खान,व शकील‌ पापा ने गोल्डन होटल के पास प्रचार सभा आयोजित किया। जिसमें वार्ड के मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए हजारों की सख्या में उपस्थित हुए । वार्ड की जनता ने इरफान अंसारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आश्वासन दिया कि हम सब आप के साथ थे और रहेंगे। इस कार्यक्रम में पुर्व विधायक मोहम्मद अली खान,रसीद ताहिर मोमिन, भिवंडी शहर अध्यक्ष शोहेब खान गुडडू, महाराष्ट्र प्रदेश सचिव तारिक फारुकी, नगरसेवक सेवक वसीम अंसारी, जुबेर अंसारी, परवेज़ मोमिन, पप्पु राका, सोशल मीडिया सेल अध्यक्ष जकी महबूब अंसारी, आर डी शिंदे, बाबु भाई, शोहेल खान ,आदि भारी सख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर पुर्व विधायक मोहम्मद अली खान ने कहा कि देश को सुरक्षित हाथों में देने की बहुत जरुरत है। पांच साल शहर का विकास से वंचित रखा गया है। देश में गरीब जनता परेशान है। व्यवसाय पूरी तरह से ठप हो चुका है। इस लिए कांग्रेस पार्टी को वोट देना जरूरी है। वही पर भिवंडी शहर अध्यक्ष शोहेब खान गुडडू ने भाजपा पर तीव्र हमला करते हुए कहा की देश में मोदी फेकता है और भिवंडी में कपिल फेकता है। फेकू सरकार देश का विनाश कर दिया ।देश में महंगाई के कारण त्राहि त्राहि मची हुई है। इस कार्यक्रम के आयोजक इरफान अंसारी ने आऐ हुए सभी मेहमानो को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत सत्कार किया । वही पर इरफान अंसारी ने कहा कि देश को‌ बचाना है तो राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है। देश बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा है। सभी संस्थानों पर भाजपा सरकार कब्जा कर ली है। देश में शासन व व्यवस्था पुरी तरह से चरमरा गई है। इसलिए राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट