उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष, हृदय नारायण दीक्षित ने उन्नाव जिले के अपने गांव लउवा में किया मतदान

लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष, श्री हृदय नारायण दीक्षित ने उन्नाव जिले के अपने गांव लउवा में आज अपरान्ह 04ः00 बजे मतदान किया। उनके साथ उनकी पत्नी श्रीमती माधुरी, पुत्र श्री दिलीप दीक्षित व श्री सुशील दीक्षित एवं पुत्रवधु श्रीमती ममता दीक्षित व पुत्रवधु श्रीमती अजिता ने भी मतदान किया।

वोट डालने के बाद उन्होंने संवाददाताओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में कहा कि सभी प्रकार के समाचार माध्यमों के कारण मतदाता की जागरूकता बढ़ी है। सोशल मीडिया की भी इस जागरण में खासी भूमिका है। उत्तर प्रदेश के मतदाता विधान सभा के चुनाव में 17 बार वोट डाल चुके है। इसी प्रकार लोकसभा के लिए वे 16 बार मतदान कर चुके हैं। मतदाता अनुभवी हो चुके है। अध्यक्ष ने कहा कि अनुभवों से प्राप्त परिपक्वता के कारण वे जाति पाति आदि के आधार पर अब वोट नहीं डालते। व्यापक राष्ट्रवाद, राष्ट्रीय हित और भारत की प्रतिष्ठा के बारे में सोचकर ही अब मतदान हो रहा है। उन्हें बरगलाया नहीं जा सकता।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट