छात्र ने हुनर के द्वारा मतदान करने को किया जागरूक

वाराणसी- आज फिर एक बार अपने मुहिम ए मतदान लक्ष्य को मूर्ति रूप दिया मतदाता जागरूकता अभियान के प्रति आज पुनः महत्मा गाधी काशी विद्या पीठ के छात्र रूपेश सिंह एंड टीम ने आज हरहुआ ब्लॉक पर सैंड आर्ट बना कर मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया इसके पहले रूपेश हर ताजा घटना क्रम हो या कोई त्यौहार हो हर छोटे बड़े इवेंट पर अपने सैंड आर्ट की कला कृति से लोगो की जागरूक करने तथा समाज के हर धर्म वर्ग के लोगो को अपनी कलाकृति के माध्यम से जागरूकता के लिए प्रेरित करते रहते है इसी कड़ी में उनका मुहिम मतदाता जागरूकता को एक महा त्यौहार के रूप में सभी मतदाताओं से अपील करने तथा  उनकी वोट देने के लिए प्रेरित करने के संकल्प से प्रदेश के जिला ब्लाकों तथा गांव गांव घूम रहे रूपेश बनारस के सभी ब्लाकों तथा अपने कॉलेज नगर निगम सहिद उद्यान इत्यादि जगहों पर सैंड आर्ट बना चुके है इनका सपना है दुनिया का सबसे बड़ा और उचा सैंड आर्ट बना कर भारत का नाम रोशन करे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट