चपरासियों के सहारे चल रहा यूनियन बैंक

बैंक कर्मचारी कर रहे मनमानी  

भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के आदर्श कोतवाली गोपीगंज के अंतर्गत राजपूत ढाबा के निकट यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ब्रांच कौलापुर में दिन 11:20 बजे तक कोई कर्मचारी मौजूद नही था जिसके कारण आए दिन ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़  रहा है ।

बता दे कि इस समय लगन, विवाह, खेत की बुआई का जब काम आया तब बैंक कर्मचारी मनमानी कर रहे है सुबह 11:20 बजे तक कोई कर्मचारी नहीं मिला जबकि भाजपा सरकार का कानून इतना शक्त है फिर भी बैंक वाले मनमानी करने से बाज नही आ रहे है सुबह वहां जाने पर लोगो द्वारा यह जानकारी मिली की ऐसा प्रतिदिन होता हैं कभी सर्वर  खराब तो, कभी कर्मचारी  नहीं आखिर ऐसा कब तक चलेगा मौके पर वहां मौजूद लोगो ने अपनी नाराजगी ब्यक्त करते हुए कहा की सरकार तो कुछ दे न रही है और अब ये बैंक वाले हमारे पैसो को निकालने के लिए कानून सीखा रहे है। ग्रामीणों ने काफी विरोध प्रर्दशन किया ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या जल्द ही दूर करे भदोही प्रशासन।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट