प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी जीत, गठबंधन प्रत्याशी को चटाई धूल

वाराणसी ।। इस सीट से पहले ही जीत सुनिश्चित कर चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी जीत दर्ज की है उन्होने गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव को 3,70,09 मतो के भारी अंतर से करारी शिकस्त दी है खबर लिखे जाने तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुल 5,,45,056वोट मिले जब की शालिनी यादव को कुल 1,59722 मत मिले प्रदेश की कुल 80सीटो मे से बीजेपी को कुल 60 सीटे मिलती दिख रही है वही सपा बसपा रालोद गठबंधन को आशा के विपरीत परिणाम मिल रहे है गठबंधन के खाते मे करीब 20 सीटे जाती दिख रही है जब कि गठबंधन के दोनो मुखिया अखिलेश यादव और मायावती 50 से ज्यादा सीटो का दावा कर रहे थे 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट