हम सबको अपने परिवार की सुरक्षा हेतु तत्पर होकर रोड पर उतरना होगा-अम्बरीष पंडित

भदोही ।। राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा भदोही के जिलाध्यक्ष पंडित अम्बरीष के नेतृत्व में आज बैठक  गोपीगंज में आयोजित हुई जिसमें अलीगढ़ की 2.5 वर्षीय नाबालिक बेटी ट्विंकल के के साथ हुई दरिंदगी एवं हत्या के खिलाफ में ट्विंकल के आत्मा को शांति प्रदान करने हेतु 2 मिनट का मौन धारण किया गया एवं प्रशासन एवम उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया से मांग की गई है कि जल्द से जल्द आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए नहीं तो इसके लिए भारत देश का हर एक संगठन एवम व्यक्ति रोड पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा । एवंम बैठक में आर्टिकल 15 नामक मूवी जो ब्राह्मणों के सम्मान को नीचा करने के लिए दिखाई जा रही है उसके भी खिलाफ में लोगों ने एकमत होकर भदोही जिले में किसी भी सिनेमा हॉल में आर्टिकल 15 मूवी ना चलने देने की कसम खाई है एवं अगर भदोही जिले के किसी भी सिनेमा हॉल में आर्टिकल15 मूवी दिखाया जाएगा तो उसका अंजाम सिनेमा हॉल के मालिक एवं प्रशासन को भुगतना पड़ेगा ।

बैठक में जिलाध्यक्ष अम्बरीष तिवारी ने कहा कि हम सबको अपने परिवार की सुरक्षा हेतु तत्पर होकर रोड पर उतरना होगा तभी हमारी आपकी बहन बेटियों की इज्जत बर करार रहेगी एवं हमारे आपके सम्मान के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करने के लिए समाज को आगे आना पड़ेगा नहीं तो हमारे आपके सम्मान के साथ कोई भी व्यक्ति पहुंचकर ऐसे ही बहन बेटी एवम चाल चरित्र पर लोग कीचड़ उछालते रहेंगे इस लिए मैं समाज के लोगो से विनती करूँगा की आप सब जल्द से जल्द एकत्र होकर अपने बहन बेटी एवम अपने सम्मान के लिए खुद लड़ाई लड़ने का कार्य करे नही तो ऐसे ही हम आप एक दिन मिट जाएंगे । बैठक में तपन चौबे, अम्बरीष तिवारी , अमित मिश्रा, हरिकृष्ण तिवारी,राजकुमार दीक्षित,विष्णुकांत पांडेय, विकाश मिश्रा, विकाश दुबे, प्रमोद दुबे , अखिलेश दुबे , सूरज मिश्रा,प्रकाश शुक्ला, आदर्श तिवारी, सहित सभी पदाधिकारी  मौजूद रहे ।।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट