'आपरेशन मुस्कान' भदोही पुलिस ने लौटाई वाराणसी परिवार की खुशियां..

भदोही - पुलिस प्रशासन की सक्रियता तो बनी ही रहती है लेकिन इन दिनों 'आपरेशन मुस्कान' सफलता की ओर है, जहां पुन: 3 नौनिहाल सकुशल वाराणसी खुशमय परिवार में पहुंच गये।

गौरतलब है कि राज्य स्तरीय 'आपरेशन मुस्कान' में भदोही पुलिस भी अव्वल पैठ कर चुकी है। एसपी सचींद्र पटेल के निर्देशन में एवम् औराई सीओ रामकरन के नेतृत्व में गठित गुमशुदा बच्चों की तलाश 'आपरेशन मुस्कान' टीम को निरंतर सफलतायें हाथ लग रही है। पुलिस प्रशासन से मिली खबर के मुताबिक चौरी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार की चौकन्नी नजर चौरी बाजार में कुछ परेशान नाबालिग बच्चों पर पड़ी, जहां उन्होंनें संदेह भांपते हुए परेशानी का कारण पता किया। अंतत: चौकाने वाला तथ्य पता चला कि उक्त बच्चे वाराणसी से अपने परिवार से बिछड़कर यहां आ गये हैं, जिसके बाद तत्परता पूर्वक इन तीनों बच्चों से इनके निवास स्थान का पता लगाकर परिवार को सुचित किया गया। इसके साथ नौनिहालों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करके उनके परिवार को सुपुर्द कर दिया गया। इन बच्चों में क्रमश: शाहिल मौर्या पुत्र विजय मौर्या (9), साजिद पुत्र बबलू हाशमी (9), एवम् आशिष पुत्र राजिव यादव (8) का समावेश है। उपरोक्त बच्चे हुकुलगंज थाना कैंट जनपद वाराणसी के निवासी हैं। बच्चों की वापसी पर उक्त परिवार की खुशियां लौटी जोकि पुलिस प्रशासन का भावूक आभार व्यक्त कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट