गांव की बहू बेटियों और दबंगों को अगाह करके खड़ंजे का निर्माण चालू

जौनपुर (अर्जुन शर्मा)ग्रामसभा कठवतियां थाना सुरेरी जिला जौनपुर यूपी के ग्राम प्रधान माधुरी सिंह व  प्रधान पति रविंद्र सिंह व माधुरी सिंह के देवर रमेश सिंह जबरन नाम के बगीचे में  खरंजा लगवा रहे है और गांव की बहू बेटियों और  दबंगों को अगाह करके  खरंजे का निर्माण चालू किए हैं जिसमें भूमि पति के जान की खतरा है अतः ग्राम प्रधान माधुरी सिंह ग्राम सभा की तरक्की न करके वह यहा दबंगों का साथ खुद दे रही हैं अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि   करें ताकि यह सूचना जल्द से जल्द माननीय प्रधानमंत्री योगी जी  के यहां पहुंच सके और भूमि पति को इंसाफ मिल सके

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट