भिवंडी में चाचा द्वारा 8 वर्षीय भतीजी पर तथा मां के प्रेमी द्वारा 12 वर्षीय नाबालिग युवती का विनय भंग

भिवंडी ‌।। भिवंडी शहर में अपराध तथा बलात्कार की घटनाओं का निरंतर ग्राफ बढ़ता जा रहा है। वही पर पुलिस द्वारा बढ़ते इन अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन अंर्तगत एक ही दिन में दो बलात्कार की घटना होने के कारण शहर की पुलिस व्यवस्था पर अंगुलियाँ उठाने लगी है। नवी बस्ती में चाचा ने अपने आठ वर्षीय भतीजी का विनयभंग करने की कोशिश की वही दुसरी घटना कामतघर में ‌मां का प्रेमी द्वारा 12 वर्षीय युवती के साथ विनय भंग करने का मामला‌ प्रकाश में आया है।

      मिली‌ जानकारी के अनुसार पहली घटना अत्याचारी चाचा ने अपनी आठ वर्षीय नाबालिग‌ भाई के पुत्री से बलात्कार करने की कोशिश किया। पीड़ित नाबालिग युवती अपने ‌माता पिता के साथ नवी बस्ती परिसर में रहती है। इनके बगल में ही अत्याचारी चाचा सलीम शेख (29) भी रहता था। गुरु वार शाम को बहाना बनाकर अपने भतीजी को घर पर बुलाया। भतीजी को आते ही चाचा ने दरवाजा बंद कर भतीजी का यौन शोषण किया। बहुत देर से युवती को गायब होने के कारण माता पिता द्वारा युवती की खोजबीन शुरू की‌। घर के बगल से आवाज आने के कारण दरवाजे के अंदर देखकर युवती के माता पिता चौक गये। युवती ने अपने माता पिता को देखकर चिल्लाने लगी जिसके कारण आरोपी ने दरवाजा खोलकर भागने की कोशिश की। वही पर युवती ने अपने साथ हुए घटित घटना को बताया । जिसके कारण माता पिता ने इसकी शिकायत शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पाॅक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर ली है। तथा इस प्रकरण की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक कर रहे हैं।
       दुसरी घटना 12 वर्षीय नाबालिग युवती अपने माँ के साथ कामतघर परिसर में रहती है। ‌चेन्नाई से आये भरतभाई नागजी भाई पटेल (28) भी उसी घर में रहते थे। भरत भाई पटेल का पीडित युवती के मां के साथ नाजायज संबंध थे। वही पर आरोपी द्वारा युवती के मां को विश्वास में लेकर पांच दिनों तक लगातार यौन शोषण किया। पीड़िता द्वारा विरोध किया गया , किन्तु मां ने पीड़िता को कहा की भरत भाई तुमको शादी करना है। पीड़ित की मां अपनी लड़की को नाबालिग जानते हुए भी इस घृणित काम में जानबूझकर भरत भाई का साथ दे रही थी। पीड़िता के साथ हो रहे बार बार अत्याचार से तंग आकर अपनी आप बीती पड़ोसियों को बताया।
पड़ोसियों ने पुलिस महिला अधिकारी की इसकी जानकारी दी। भिवंडी पुलिस ने भरत भाई के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वही पर पीड़िता के मां नीलम देवी के खिलाफ पीड़ित युवती पर हो रहे अत्याचार का आरोपी की मदत के लिए गुनाह दाखल किया है।इस अपराध की जांच महिला अधिकारी कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट