
पट्टीनरेन्द्रपुर में आग से लाखों की संपत्ति स्वाहा
- Hindi Samaachar
- Jun 24, 2018
- 289 views
जौनपुर : सरपतहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पट्टीनरेंद्रपुर मैं सेंट जेवियर स्कूल के पीछे जुगनू यादव के घर आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी। आगजनी में 3 भैंस बुरी तरह से आग में झुलस गई जिसमे एक भैंस की मौत हो गयी।एक महिला प्रमिला उम्र 45 वर्ष इनका हाथ बुरी तरह से झुलस गया है तथा एक का पैर जल गया है। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान श्री राणा प्रताप सिंह परिजनों को ढांढस बंधाया। बताया जा रहा है कि जुगनू के घर में आग अज्ञात तरीके से लगी है जिसमें 3 मवेशी के अलावा तीन साइकिल एक राजदूत मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई। आग रविवार 11.30 को अचानक लगी और विकराल रूप धारण कर लिया। लेखपाल मौके का मुआयना कर प्रशासन को रिपोर्ट सौपेंगे।
रिपोर्टर