बिहार से उन्नाव तक पशु वध का खेल... भदोही पुलिस ने धर दबोचा

भदोही - पुलिस-प्रशासन की सक्रियता एसपी सचींद्र पटेल के सशक्त आदेश पर तो बढ़ी है लेकिन पुलिसियां बल को जान पर भी खेलना पड़ रहा है। इसके बाद कहीं जाकर पशु तस्करों के मंसूबे नाकाम हो रहे हैं। 

पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक एसपी सचिन्द्र पटेल द्वारा पशु तस्करी पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने हेतु सख्त निर्देश दिया गया है, जिसके बाद विभिन्न थाना प्रभारी टीम सहित सक्रिय हैं। इसी क्रम में शनिवार की रात्रि में मिर्जापुर तिराहे के पास वाराणसी के तरफ से आ रही ट्रक UP 70 AT 6971 को बैरियर से गोपीगंज थाना प्रभारी सुनील वर्मा के नेतृत्व में घेराबन्दी कर रोकने का प्रयास किया गया, जहां तस्करों ने बैरियर उड़ाते हुए पुलिस बल को कुचलने का प्रयास करते हुए भागने का किया। पुलिस टीम ने संभलते हुए तत्काल प्रभाव से थोड़ी दूर तस्करों का पीछा करके पकड़ लिया गया। ट्रक पर 17 राशि भैस/भैसा को निर्दयतापूर्वक एवम बेरहमी से नाक/गला/गर्दनों को बांधकर लादा गया था। पशु तस्करों द्वारा बिहार से उन्नाव वध हेतु ले जाने की बात बताया गया। गिरफ्तार तस्करों में सदर कैंट बाजार वाराणसी का इस्तियाक कुरैशी, मो0 अरशद,पड़ाव मुगलसराय चंदौली और राजू कुरैशी, दुलहीपुर मुगलसराय चंदौली, के साथ रियाज कुरैशी, अदलहाट मिर्जापुर का समावेश है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 307 भादवि और 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही किया जा रहा है। इस तस्करी में अन्य लिप्त लोगो की तलाश जारी है। इस सफलता पूर्वक गिरफ्तारी/बरामदगी में जांबाजी दिखाने वाली पुलिस टीम का नेतृत्व जहां प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज सुनील कुमार वर्मा ने किया, वहीं उप निरीक्षक अवधेश सिंह,उ0नि0 विवेकानन्द, उ0नि0 रणविजय सिंह और का0 बब्बन, कां0 अवधेश आदि शामिल है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट