
कई कालेजों के रिजल्ट अभी भी आधे अधूरे
- Hindi Samaachar
- Jun 24, 2018
- 269 views
जौनपुर (अर्जुन शर्मा)सूबे में परीक्षा परिणाम घोषित कर पीठ थपथपाने वाले वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विद्यालय के तमाम कालेजों का रिजल्ट अधूरा है। विश्वविद्यालय की तरफ से सौ फीसद छात्रों का परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर घोषित करने का दावा किया जा रहा है, जबकि हकीकत इससे इतर है। 25 दिन बाद भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पूरी तरह से परिणाम अपलोड नहीं है। वहीं जिम्मेदार अपनी गलती मानने को तैयार नहीं होते हैं। किसी कालेज में प्रायोगिक परीक्षा का रिजल्ट नहीं आया तो कहीं अंकपत्र में त्रुटियों के कारण रिजल्ट अधूरा पड़ा है। खामी के चलते जहां तमाम छात्र अच्छे खास महाविद्यालयों में प्रवेश से वंचित हो रहे हैं वहीं शिक्षण कार्य भी प्रभावित हो रहा है
सल्तनत बहादुर पीजी कालेज बदलापुर का परीक्षा परिणाम नेट पर अपलोड तो कर दिया गया है लेकिन कई कक्षाओं के परिणाम दिख नहीं रहे हैं। यही स्थिति राज कालेज की है। यहां पर बीए, बीएससी, एमए, एमएससी के काफी छात्रों का परिणाम अपलोड नहीं हुआ है। टीडी कालेज में भी कुछ ऐसी ही समस्या बनी हुई है। हालांकि जिम्मेदार भी कह रहे हैं कि अभी तक कालेजों को परिणाम की सारणीयन पंजिका नहीं आई हैं, आया होता तो सब कुछ स्पष्ट हो जाता।
रिपोर्टर