
इलाहाबादी गला काटकर फेंक गये थे दुर्गागंज भदोही पुलिस ने धर दबोचा
- Hindi Samaachar
- Jun 24, 2018
- 150 views
भदोही - पुलिस प्रशासन की सक्रियता रहे तो अपराधी कितना भी दिमागी पैतराबाजी करें लेकिन बच नहीं सकते हैं। ऐसा सिद्ध किया है एक निर्ममता पूर्ण हत्या की गुत्थी को सुलझाकर भदोही पुलिस टीम ने।
गौरतलब है कि 15 जून 2018 की सुबह थाना दुर्गागंज क्षेत्र अन्तर्गत कुढवा गांव में सनसनी फैल गई, जहां नहर की पुलिया के निचे एक अज्ञात शव उम्र लगभग 20 से 22 वर्ष मिला। जिसकी गला काट कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी थी। इस सनसनीखेज घटना की सूचना आसपास के क्षेत्र मे आग की तरह फैल गयी। स्थानीय पुलिस के साथ-साथ भदोही एसपी सचिन्द्र पटेल जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था। भदोही पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना को चुनौती के रुप मे लेते हुये एसपी सचिन्द्र पटेल द्वारा क्षेत्राधिकारी भदोही अभिषेक पाण्डेय के नेतृत्व में स्वाट टीम प्रभारी अजय सिंह व प्रभारी निरीक्षक दुर्गागंज भैया छविनाथ सिंह को मृतक व्यक्ति की शिनाख्त व इस घटना के खुलासे के लिये कड़े दिशा-निर्देश देते हुये इस घटना का शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था।
मानीटरिंग कर रहे थे एसपी भदोही
इस चुनौतीपूर्ण हत्या की गुत्थी सुलझानें हेतु निरंतर भदोही एसपी सचींद्र पटेल स्वयं मानीटरिंग कर रहे थे, जहां क्राइम ब्रान्च (स्वाट टीम ) व दुर्गागंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कठिन परिश्रम कर इस अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त हजारी सरोज उर्फ रवि पुत्र समरजीत भारतीय निवासी अवरता (चेरिया) थाना हण्डिया जनपद इलाहाबाद के रुप में की गयी । तत्पश्चात स्वाट टीम द्वारा घटना से जूड़े तमाम पहलुओं और धरातलीय सूचना व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य के आधार पर हत्या मे शामिल कुल 05 अभियुक्तों को मय आला कत्ल के साथ गिरफ्तार करने मे अहम सफलता प्राप्त हुई हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
1- राजू सरोज पुत्र रोशन लाल सरोज निवासी कटहरा (मसहड़ी) थाना सराय ममरेज जनपद इलाहाबाद हाल पता नेदुला (रन्कीपुर) थाना सराय ममरेज जनपद इलाहाबाद।
2- बिपिन सरोज पुत्र राजीत राम सरोज निवासी रस्तीपुर थाना सराय ममरेज जनपद इलाहाबाद।
3- विकास सरोज पुत्र राधेश्याम सरोज निवासी रस्तीपुर थाना सराय ममरेज जनपद इलाहाबाद।
4- संजय यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी बजती थाना सराय ममरेज जनपद इलाहाबाद ।
5 - मन्जू देवी पुत्री त्रिलोकी नाथ भारती निवासी कसेरुआ कला सहसो थाना सराय इनायत जनपद इलाहाबाद।
इसी के साथ फरार अभियुक्तों में भोला यादव पुत्र पन्चू यादव निवासी नेदुला थाना सराय ममरेज जनपद इलाहाबाद के साथ मुलायम विन्द पुत्र बब्बे विन्द निवासी नेदुला थाना सराय ममरेज जनपद इलालाबाद की तलाश जारी है।
देशी तमंचा सहित खुनी कपड़े बरामद
पुलिस के घटना मे प्रयुक्त 01 अदद देशी तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस, 03 अदद चाकू नाजायज, 01 अदद आलाकत्ल नस्तर (ब्लेड) खूनालूदा, 2600 रुपये नगद, 05 अदद मोबाइल फोन मय सिम घटना के समय व प्लानिंग में प्रयुक्त सहित अभियुक्त बिपिन की खूनालूद जली हुयी टी शर्ट की राख और अभियुक्त बिपिन की खूनालूद जिन्स की पैन्ट की बरामदगी हुई है।
इस गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिसियां टीम में उ0नि0 अजय सिंह ( प्रभारी स्वाट टीम ), का0 सचिन झाँ, का0 इन्दु प्रकाश, का0 सर्वेश राय, का0 मेराज अली, का0 अनिरुद्ध सिंह, का0 अजय यादव, का0 चा0 सुभाष सिंह ( क्राइम ब्रान्च ) सहित प्रभारी निरीक्षक दुर्गागंज भैया छविनाथ सिंह के साथ का0 राजकुमार यादव, का0 संजय चौरसिया थाना दुर्गागंज की अहम भूमिका रही।
रिपोर्टर