अन्धाधुन्ध बिजली कटौती से नागरिको मे मचा हड़कंप

वाराणसी से संवाददाता घनश्याम गुप्ता कि रिपोर्ट 

वाराणसी ।। प्रधानमंत्री  के संसदीय  क्षेत्र वाराणसी  को बिजली कटौती से मुक्त रखने का दावा खोखला  साबित हो रहा है की वाराणसी  जनपद मे हो रही अन्धाधुन्ध  बिजली कटौती से एक ओर उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल है तो वही किसानो  की खेती बारी भी चौपट हो रहे है तो वही बिजली कटौती से व्यापारियो  के सामने भी समस्या  कभी है तो वही बिजली का आना जाना लगातार बना हुआ है  लेकिन  शिकायत  करने के बाद भी बिभाग  अपनी आदत मे सुधार लाने को तैयार नही है कि बिजली विभाग की रवैया को देखते देखते लोगो  का गुस्सा भी तीसरे  स्थान पर चढ़ता  जा रहा है  साथ ही नागरिको ने तो अब सरकार को कोसते  हुये सभी दावो को खोखला साबित  कहने  लगे है साथ ही मंत्री विधायक  तो रोजाना कुछ न कुछ कहकर अखबारो के पन्नों पर छाये हुये  अब तो वाराणसी जनपद मे बिजली  कटौती की बात तो खुद योगी के मंत्री स्वीकार  कर रहे है लेकिन इसका फर्क  बिजली विभाग पर पडता नही दिखाई पर रहा है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट