समूह सखी का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ

वाराणसी ।। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत समूह सखी मॉड्यूल-2 का चार दिवसीय प्रशिक्षण जिला ग्राम्य विकास संस्थान, वाराणसी में दीप प्रज्वलन के बाद शुरू हुआ।             प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन उपायुक्त स्वत:रोजगार  सुरेश चंद्र केसरवानी व  दीनानाथ द्विवेदी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर श्री केसरवानी ने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से समूह गठन व संचालन के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षित समूह सखिया अपने गांव के समूहों को पुस्तक लिखने, समूह के बारे में जागरूक करने तथा वंचित महिलाओ को समूह से जोड़ने का भी  कार्य करेंगी । प्रशिक्षण में पिण्डरा, सेवापुरी व आराजीलाइनकी 36 समूह सखी प्रतिभाग की हैं।इस अवसर पर कमल श्रीवास्तव,श्रवण सिंह, मंजुलता, जितेंद्र, अमरनाथ द्विवेदी, सुरेश तिवारी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट