
शादी से इनकार करने पर महिला प्रेमिका ने प्रेमी का काटा गुप्तांग
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 09, 2019
- 598 views
भिवंडी ।। भिवंडी शहर में पति छोड़ कर अलग रहने वाली ३० वर्षीय महिला का प्रेम करना प्रेमी को महंगा पड़ गया जब नाराज़ महिला ने प्रेमी का गुप्तांग पर हमला कर गुप्तांग काट डाला ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर पुलिस स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत नयी बस्ती केजीएन चौक परिसर में रहने वाली ३० वर्षीय महिला अपने पति को छोड़ कर एक वर्ष से अकेली रहती थी.वही पर रहने वाले फकरू रेहमान खान (३०) से प्रेम संबंध चल रहा था. दोनों के बीच शारिरिक संबंध थे. महिला द्वारा बार बार शादी करने के लिए फकरु खान को कहती थी. किन्तु फकरु खान द्वारा शादी की बात नकार देता था. महिला ने फकरु को सबक सिखाने के लिए रात्रि में अपने घर पर बुलाया जहां पर फकरु को शारिरिक संबंध स्थापित करने के लिए कहा.महिला फकरु से नाराज थी. जिसके कारण धारदर हथियार से फकरु का गुप्तांग पर हमला कर दिया.लहुलुहान हालात में फकरु खान को पड़ोसियों द्वारा उपचार कराने के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उसकी हालात चिंताजनक बताई जाती है. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया तथा फकरु द्वारा महिला को गुमराह कर एक वर्ष से शारिरिक संबंध स्थापित करने व महिला को धोका देने के आरोप में बलात्कार का मामला दर्ज किया है. जिसकी जांच उप पुलिस निरीक्षक देवा पाटिल कर रहे हैं ।
रिपोर्टर