संपत्ति के लालच में किसान का अपहरण - हत्या की आशंका 

वाराणसी से संवाददाता घनश्याम गुप्ता की रिपोर्ट

एस एस पी के आदेश पर तेरह के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज


वाराणसी ।। बडागाव थाना क्षेत्र के हथिवार (निबाह) गांव निवासी एक 55 वर्षीय अधेड़ किसान  को उसके करोड़ों रुपये के अचल संपत्ति के लालच में एक दर्जन से ज्यादा कतिपय लोगों के द्वारा अगवा कर हत्या कर दिये जाने की आशंका जताते हुए परिवार के लोगों ने वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक वाराणसी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय दिलाने की मांग किया है मामले की गंभीरता को देखते हुए एस एस पी ने बड़ागॉव पुलिस को सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच का आदेश दिया जिसपर पुलिस आज सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज मामले की जांच कर रही है!

      उपरोक्त गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद यादव, लालचंद यादव एवं छन्नू कुमार यादव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि मेरे सगे भाई लालजी यादव 55 वर्ष खेती किसानी का काम करते हैं और मंद बुद्धि है इनकी लगभग बीस बिस्वा जमीन नगर सीमा क्षेत्र के निबाह गांव स्थित है जिसकी कीमत लगभग करोड़ों रुपये है इस संपत्ति के लालच में मेरे ही गाव के संजय यादव, जितेन्द्र, बृजेश, विकास, सनी, विजय यादव, मल्ला यादव, हौशिला देवी, जय प्रकाश मौर्या, अमित मौर्या एवं कृष्णा पुर खुर्द गांव निवासी रितेश यादव मंगरू पटेल तथा सोहिला गांव निवासी संजय कुमार यादव यह सभी लोग मिलकर 10 जून की रात मेरे भाई का अपहरण कर गायब कर दिये हैं हमें आशंका है कि अगवाकर्ता मेरे भाई की जमीन बैनामा कराकर उसकी हत्या कर दिये होंगे! काफी खोजबीन के बाद किसान के भाइयों ने एस एस पी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय दिलाने की मांग किया है!

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट