महिला का शव पेड़ से लटकते देख ग्रामीणों में मचा हड़कंप

हरहुआ ।। बड़ागांव थाना क्षेत्र के सरायकाजी के पास  सड़क के किनारे स्थित एक चहारदीवारी के भीतर महिला की संदिग्ध परिस्थिति में आम के पेड़ से लटकती  हुयी लाश मिली है । 

बताया जाता है कि बृहस्पतिवार को शाम चहार दीवारी के भीतर कुछ युवकों नें पानी के बीच एक पेड़ की ऊंची डाल से लटक रही लाश को देखा तो हल्ला मचाते हुये हरहुआ पुलिस को सूचना दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस नें आकर लाश को नीचे उतरवाया तो उसकी शिनाख्त सरायकाजी निवासी राजेश पटेल की दूसरी पत्नी सीता 28 के रूप में हुयी । ग्रामीणों के अनुसार राजेश की पहली पत्नी की मौत के बाद मृतका की दूसरी शादी तीन माह पूर्व ही राजेश के साथ हुयी थी । मृतका अपनें साथ एक 6 वर्षीय कि बेटी पायल को साथ लेकर राजेश के घर आयी थी,ग्रामीणों ने बताया कि  महिला टीबी की मरीज है  जिसका इलाज दीनदयाल अस्पताल में हो रहा था। मृतका बुधवार को शाम 3 बजे के लगभग से घर से गायब थी, उसके परिजन उसको खोज रहे थे ।आज शाम चारदीवारी से 3/4 फिट की ऊंचाई पर लटकी लाश को देखकर ग्रामीण मामला को  संदिग्ध बता रहे हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट