बड़े भाई ने छोटे भाई की पत्नी से किया बलात्कार

भिवंडी‌ ।। भिवंडी शहर के वेताल पाडा स्थित मकान में अकेली रह रही छोटे भाई की पत्नी का बलात्कार बड़े भाई द्वारा किये जाने की घटना प्रकाश में आया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शांतिनगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र अंर्तगत वेताल पाडा में अपने घर में अकेली रहकर महिला (२३) मोबाइल पर गेम खेल रही थी. कि अचानक पीछे से आकर पति के बड़े भाई ने घर का दरवाजा बंदकर जबरन बलात्कार किया तथा इस घटना को किसी को बताई तो जान से मारकर फेंक दूंगा इस प्रकार की धमकी पति के भाई ने दिया. शाम को जब पति काम पर से घर वापस आया तो पत्नी ने आपबीती बताई. बड़े भाई द्वारा इस प्रकार के अत्याचार करने से सन्न रहा गया. वही पर पीड़ित महिला के पति ने अपने भाई निलेश रामलखन जैसवाल ( ३० ) के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने निलेश के खिलाफ भादंवि.३७६ ,५०६ प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है. वही पर आरोपी जैसवाल इस घटना के बाद फरार हो गया. इस घटना की जांच एपीआय संतोष बोराटे कर  रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट