तीन लोगो के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

वाराणसी से संवाददाता घनश्याम गुप्ता कि रिपोर्ट

वाराणसी ।। दहेज की मांग पुरी ना होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने तीन बच्चों की माँ को प्रताड़ित कर घर से निकालने के मामले को संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ने बडागाँव पुलिस को पति सहित सास, ससुर के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया है जिसपर बडागाँव पुलिस कल देर शाम मुकदमा दर्ज मामले की जांच कर रही है। 

जानकारी के अनुसार बडागाँव थानाक्षेत्र के बलुआ गांव निवासी झवरचंद्र की पुत्री दीपिका की शादी फुलपुर थानाक्षेत्र के अहिरानी (कुआर) गांव निवासी शिवप्रसाद के पुत्र राजु के साथ आज से 6 वर्ष पुर्व हुई थी विवाहिता का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग शादी के दो वर्ष बाद दहेज में सोने की सिकड़ी, टीवी, साइकिल और घड़ी की मांग करने लगे मांग पुरी ना होने पर 13 जून 2019 को पति तथा सास लालमनी देवी एवं ससुर मुझे मारपीट कर घर से निकाल दिये। विवाहिता अपने दो पुत्री और एक पुत्र के साथ मायके में रह रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट