प्रियंका ने दिल के ऑपरेशन के बाद जीत ली जीवन की जंग,अब है खुश

वाराणसी ।। हरहुआ विकास खण्ड अंतर्गत राष्ट्रिय बाल स्वास्थ कार्यक्रम की टीम ने 31 जुलाई 17 को उड़िया बाबा इण्टर कॉलेज की छात्रा प्रियंका चौहान  को नोडल मेडिकल ऑफिसर डॉ0 अब्दुल जावेद ने जांचकर दिल मे छेद होने की पुष्टि की थी।  प्रियंका पी0 एच0 सी0 हरहुआ आ कर राष्ट्रिय बाल स्वास्थ्य कार्य क्रम के नोडल आफिसर डॉ0 ए जावेद ,डॉ0 शिवम पाण्डेय   से मिलकर पं0दीनदयाल हॉस्पिटल में सारी जांच करवा कर  के0 जी0 एम0 सी0 लखनऊ के लिए रेफर करवाया।अनौरा हरहुआ निवासी14 वर्षीया प्रियंका चौहान के पिता शिव कुमार चौहान ने लखनऊ प्रियंका को तीन बार दिखाया जिसे के0 जी0 एम0 सी0 लखनऊ से एम्स दिल्ली को रेफर कर दिया गया।  आर्थिक तंगी के बाद प्रियंका के पिता शिवकुमार ने हिम्मत नही हारी और  अजगरा के विधायक कैलाश नाथ सोनकर से प्रियंका के बारे में बताया जिस पर विधायक निधि से मुख्यमंत्री राहत कोष से सहयोग किया।शिवकुमार के अनुसार लाखों रूपये खर्च ज़रूर हुआ पर प्रियंका के चेहरे पर हँसी देख कर पिता  और माता कंचन देवी बहुत खुश है। शनिवार को स्वास्थ्य टीम डॉ0ए0जावेद,डॉ0 शिवम् पाण्डेय, नदीम अली ,विनोद  कुमार मौर्य प्रियंका के घर पहुंचकर जिंदगी में जीवन से जंग कर रही प्रियंका का हाल चाल लिया।शीघ्र  स्वस्थ होने की कामना की।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट