वांइन शाॅप में तोड़ फोड़ मामले में दो गिरफ्तार

भिवंडी ।। शराब के नशे में अग्रवाल परिवार ने वाइन शाॅप के मालिक को गाली गलौज‌ देकर दुकान में तोड़ फोड़ करने की घटना काल्हेर गाँव में घटित हुई है ।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार काल्हेर गांव में देबू चक्रवर्ती (३०) की भंडारी वाइन शाॅप नामक दुकान है.अंकुश अग्रवाल (२७) ने यहाँ से प्रतिदिन शराब खरीद कर पीता था. शनिवार को शराब के नशे में अंकुश अग्रवाल ने दुकान मालिक से बिल के लिए विवाद हो गया. जिसके कारण नशे में अग्रवाल ने दुकान मालिक व दुकान में काम कर रहे नौकरों से गाली गलौज कर दुकान में तोड़ फोड़ किया. इस वाईन शॉप दुकान अंकुश के घर के बगल में होने से भाई मयंक व पत्नी जुली वहां आ गए और  वाईन शॉप मालिक व नौकरों को पुनः गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. दुकान मालिक के शिकायत पर मयंक सज्जन अग्रवाल ( २४ ) अंकुश सज्जन अग्रवाल ( २७ ) व जुली अंकुश अग्रवाल ( २५ ) के खिलाफ नारपोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया.पुलिस ने मयंक व अंकुश को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त मामले की विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक जी.बी.गणेशकर कर रहे हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट