15 दिन में रास्ता नही हुआ दुरुस्त तो राकांपा करेंगी आंदोलन।

15 दिन में रास्ता नही हुआ दुरुस्त तो राकांपा करेंगी आंदोलन।

गढ्ढे में तब्दील हुई भिवंडी की सड़कें,चलना हुआ दुश्वार ।
राकांपा शहर अध्यक्ष का मनपा को चेतावनी,मचा हड़कंप।
भिवंडी । सवाददाता । भिवंडी शहर जिला राकांपा अध्यक्ष खालिद गुड्डू ने 10 दिन की बारिश में खस्ताहाल हुए सड़क का जिम्मेदार मनपा प्रशासन को ठहराया है।उन्होंने  मनपा को चेतावनी देते हुए कहा है कि त्योहारों के मद्देनजर यदि 15 दिनों में खरब हुए सड़क दुरुस्त नही हुआ तो राकांपा की तरफ से जनहित में जोरदार आंदोलन किया जाएगा।
           भिवंडी शहर जिला राकांपा अध्यक्ष खालिद गुड्डू ने मनपा आयुक्त अशोक रणखांब को दिए ज्ञापन में बताया है कि मात्र 10 दिन की बारिश में भिवंडी की सभी सड़के गढ्ढों में तब्दील हो गई है।जिस पर चलना मुश्किल हो गया है।जिसका जिम्मेदार मनपा प्रशासन है।खालिद गुड्डू ने ज्ञापन में बताया है कि शहर में बन रहा आरसीसी रोड का काम ठेकेदार अत्यंत मंदगति से कर रहा है।जिसके कारण शहर में ट्रैफिक के साथ  दुर्घटनाए बढ़ रही है।जिसको लेकर जनता परेशान है।उन्होंने बताया है कि ठेकेकेदार के मनमाने के कारण अंजुरफाटा से धामनकर नाका डेढ़ किमी का सफर तय करन में  एक से डेढ़  घंटे का समय लग रहा है।आलम यह है कि इस रोड पर बाइक से चलने का रास्ता भी नही बचा है।क्योंकि ट्रैफिक के कारण वाहने मंदगति से चलती है।जिसमे सबसे ज्यादा परेशानी छात्रों को उठानी पड़ रही है।उन्होंने ज्ञापन में बताया है कि आने वाले एक माह में स्वतंत्रता दिवस,दही हंडी, गणपति व बकरा ईद जैसा मुख्य त्योहार आ रहा है।यदि रास्ता खराब रहा तो मनपा के प्रति जनता में न सिर्फ जनाक्रोश बढ़ेगा बल्कि कायदा व सुव्यवस्था का प्रश्न निर्माण होगा।उन्होंने मनपा आयुक्त को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि आगामी 15 दिनों में खराब सड़को को दुरुस्त नही किया गया तो राकांपा के लोग सड़क पर उतरकर मनपा के खिलाफ आंदोलन करेगे।जिसका जिम्मेदार मनपा प्रशासन की होगी।राकांपा की चेतावनी से मनपा प्रशासन में भूचाल आ गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट