
गीतों में अश्लील शब्दो के प्रयोग से भोजपुरी के मिठास में आयी कमी
- अंकित पांडेय
- Jun 29, 2018
- 225 views
भदोही । पूर्वांचल के प्रख्यात भोजपुरी गायक राजेश परदेशी व बनारस की गायिका रिशू बावरिया ने प्रेस कांफ़्रेस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आजकल गीतों में अश्लिल शब्दो के प्रयोग से भोजपुरी की मिठास में कमी आयी है रिशु ने कहा इसीलिए हमने भोजपुरी में अब आव ताड़े मनवा के मीत सावरिया गीत लांच करने जा रही हु जो अश्लीलता से कोशो दूर है भोजपुरी गायक राजेश परदेशी ने बताया मैने भोजपुरी से हटके हिंदी गीत तू हैं मेरी राधा प्यारी मैं हु तेरा किशन कन्हैया गाया है जिसे आप सभी लोग पूरे परिवार से सुन सकते है तथा जल्द ही बड़े पर्दे पर भी आने की तैयारी चल रही है इस मौके पर डायरेक्टर दया भाई ,अनिल,अंकित,प्रमोद मिश्रा (राज भाई ) सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर