
हमारे साथ न्याय करो या फिर हमें भी मार डालो साहब
- अंकित पांडेय
- Jun 30, 2018
- 423 views
भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में आदर्श कोतवाली गोपीगंज में शुक्रवार को हुई रामजी मिश्रा की मौत को लेकर शनिवार को सुबह मृतक के परिजन लोगो ने जी टी रोड व ज्ञानपुर रोड पर किया चक्का जाम।सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, किन्तु लोग हटे नहीं। लोग पुलिस प्रशाशन मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे ।तब तक पुलिस कर्मियों ने लाठी का भी प्रयोग कर डाला। बता दें मृतक रामजी मिश्रा की बेटी के अनुसार कि पारिवारिक विवाद में गोपीगंज कोतवाली गये फूलबाग निवासी रामजी मिश्रा का आदर्श कोतवाली में मृत्यु हो गयी किंतु गोपीगंज प्रशाशन ने दिखाई लापरवाही इसी बात को लेकर आज सुबह ज्ञानपुर गोपीगंज मार्ग बंद कर दिया गया है। जिससे आवागमन बाधित हो गया है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पुहंच गये थे।मृतक रामजी मिश्रा के बेटियों का यही कहना था कि या तो प्रशासन हमारे साथ न्याय करे या फिर हमें भी मार डाले। घर के एक मात्र सहारा थे मृतक रामजी मिश्रा जो की एक ऑटो चालक थे ।जिनकी तीन लडकिया और एक लड़का है
रिपोर्टर