राष्ट्रीय ब्राम्हण युवजन सभा संगठन के जिलाध्यक्ष ने की 5100 रूपये की सहयोग

भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज थाने में हुई फरियादी रामजी मिश्रा की मौत के बाद मुसीबत में आये परिजनों को अभी तक शासन प्रशासन ने सिर्फ आश्वासन ही दिया है। किन्तु ब्राह्मण युवजन सभा ने एक कदम आगे बढ़ते हुये पीड़ित परिवार को 5100 सौ रूपये की आर्थिक सहायता की है।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष अम्बरीश तिवारी ने कहा कि पीड़ित परिवार का एकाउण्ट नंबर ले लिया गया है। जिसमें समय समय पर सहायता राशि दी जायेगी। श्री तिवारी ने कहा कि यह एक दुखद घटना है। इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिये और दोषियों को सजा मिलनी चाहिये। जिसके लिए मैं व राष्ट्रीय ब्राम्हण युवजन सभा संगठन की टीम सदैव आपके साथ ख   ड़ी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट