तहसील सभागार में बीएलओ की बैठक संपन्न

रिपोर्ट-हैदर संजरी 

भदोही। तहसील सभागार में बुधवार को क्षेत्र के 413 बीएलओ संग तहसीलदार ने बैठक मतदाता सूची सम्बंधित दिशा निर्देश दिया।अध्यक्षता करते तहसीलदार भगवान दास गुप्ता ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर 1 सितंबर से 30 सितंबर तक बृहद सर्वेक्षण कार्य होना है।जिसकी तैयारी बीएलओ करले।और जिम्मेदारी का सही से निर्वहन करे।कार्य अवधि के दौरान प्रत्येक सभी बीएलओ को प्रतिदिन 20 घरों का सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करना है। 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं का नाम निर्वाचन नामावली में दर्ज करना है।इसके अलावा ऐसे लोगो को विशेष तौर से चिंहित करना है जो यहां से दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं या मृत्यु हो गई है, या शादी हो गई हो उनकी सूची बनाकर प्रस्तुत करें जिससे संबंधित भाग संख्या से उनका नाम हटाया जा सके। इसके साथ ही सभी सुपरवाइजर अपने अपने बीएलओ पर निगरानी रखते हुए यह आख्या प्रस्तुत करें कौन सा बीएलओ कार्य कर रहा है या नहीं कर रहा है। या किस कारण से नहीं कर रहा है। उसकी सूची प्रस्तुत करें इस मौके पर जीवेश रावत, परवेज हसन, कामेश्वर नाथ मिश्रा, राजेंद्र यादव, प्रियानंद श्रीवास्तव, रूद्र प्रताप ,मन्नू सिंह ,सरिता पाल, मनोज सिंह, कुसुम गौड, जयप्रकाश सिंह, धीरज कुमार सेठ ,शरद बिन्द ,चंद्रशेखर, श्रीनाथ बिन्द, अजय, कुमार आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट