सर्वेश्वरी शिशु विकास विद्या मंदिर में मनाया गया शिक्षक दिवस

सेवापुरी ।। सर्वेश्वरी शिशु विकास विद्या मंदिर पुरंदरपुर गोराई वाराणसी में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें प्रबंधक राजेश कुमार शर्मा ने रिबन काटकर कार्यक्रम का शुरुआत किया प्रधानाध्यापक चंदा शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ केक काटकर महापुरुष श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मदिवस मनाया।  विद्यालय के समस्त अध्यापक शिशु पदाधिकारी छात्र-छात्राएं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के बारे में अपनी अपनी विचारधाराएं से अवगत कराएं।  प्रधानाध्यापक चंदा शर्मा ने कहा पूरे समाज में गुरु का एक विशेष बात तो है बिना गुरु का ज्ञान नहीं प्राप्त होता है।  उन्होंने कहा  -गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पाय, बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए।  उन्होंने बताया गुरु की महिमा के बारे में कबीर दास जी ने कहा है शीश काटे गुरु मिले तो भी सस्ता ज्ञान।  प्रबंधक राजेश कुमार शर्मा ने समस्त अध्यापकों को गुलदस्ता और लेखनी देकर सम्मानित किया।  मौके पर अध्यापक गण उमेश प्रसाद शर्मा शशि कुमार भारती शिव शंकर यादव कृष्ण गोपाल शर्मा धर्मेंद्र यादव सविता शुक्ला सीमा पटेल नेहा बानो शिवानी सिंह और अभिभावक  गण गणेश प्रसाद केसरी  मोकू हाशमी जयप्रकाश मौर्य अशोक कुमार केसरी लल्लन राजभर आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट