भदोही पुलिस ने ,870 पेटी अवैध शराब के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर किया गिरफ्तार

भदोही ।। भदोही पुलिस को आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी। उत्तर प्रदेश शासन एवं पुलिस महानिदेशक के निर्देश में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनपद के मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने एवं व्यवसाय में लिप्त लोगो की गिरफ्तारी हेतु भदोही पुलिस की टीम को विशेष रुप से कार्यवाही का निर्देश दिया गया था। उक्त आदेश के अनुपालन में भूषण वर्मा के नेतृत्व में थाना भदोही को आशीर्वाद मैरिज लान, सिविल लाइन रोड, पकड़ी कस्बा ,भदोही से 870 पेटी अवैध शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई।मौके से तीन आरोपी फरार हो गए, गिरफ्तार आरोपी अनिल श्रीवास्तव निवासी पकड़ी ,थाना भदोही के विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय, उपनिरीक्षक अजय कुमार मिश्र,उपनिरीक्षक रवि शंकर राय, एस आई सन्तोष राय, अवधेश, रामजी, रणजीत, मनोज, मुनिबुद्दीन, आशीष, मनोज, प्रदीप, रजनीश आदि लोग शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने व बरामदगी करने वाली टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट