मुफ्त तालपत्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन

मुंबई । सामाजिक संस्था गांधी विचार मंच, राधे मां चेरिटेबल ट्रस्ट एवं सीनियर सिटीजन सेल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मुफ्त तालपत्री वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने तालपत्री प्राप्त किया. यह कायर्क्रम बोरीवली पश्चिम के सोडावाला लेन स्थित नंदनंदन भवन में आयोजित किया गया था. इस समय काफी संख्या में साहित्य और समाजसेवा के क्षेत्र से जुड़े लोग मौजूद रहे. आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनमोहन गुप्ता ने कहा कि हर साल मानसून में फुटपाथ और झोपड़पट्टियों में रहने वाले गरीब लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बरसात में भीगते हुए गृहस्थी चलाने वाले इन परिवारों को राहत दिलाने के उद्देश्य से पिछले कई सालों से संस्था जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त में तालपत्री उपलब्ध कराती है ताकि बरसात में भी उन्हें सूखेपन का अहसास हो.  बरसात गरीबों के लिए किसी प्राकृतिक आपदा से कम नहीं होती. हमने इस अहसास को मानवीय आधार पर महसूस करते हुए इन्हें तालपत्री देने का निर्णय किया. 

वैसे तो अनेक संस्थाएं हैं जो गरीबों के लिए मदद का हाथ बढ़ाती हैं लेकिन बरसात में इनके लिए कवच के रूप में काम आने वाली तालपत्री देने का विचार शायद ही किसी को आता हो. बोरीवली के समाजसेवी रामकृपाल शर्मा के सहयोग से बोरीवली पूर्व के देवीपाड़ा आदि परिसरों में रहने वाले आदिवासी परिवारों इसका लाभ मिला. राधे मां की प्रेरणा से मंच द्वारा इस तरह के जनोपयोगी कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहते हैं. इस अवसर पर शिवजी गुप्ता, स्नेहलता गुप्ता, राजीव गुप्ता, संजीव गुप्ता आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के संयोजन में जयप्रकाश पांडेय, केशव दुबे, जस्सु सिंह, ईश्वर सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट