रामलीला,दुर्गापूजा व दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायें - विजय प्रताप सिंह थानाध्यक्ष सुरियावा

रिपोर्ट-अमर सिंह 

सुरियावां ।। सुरियावां थाना परिसर में तहसीलदार व थानाध्यक्ष ने रामलीला, दुर्गापूजा एवं दशहरे के पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उददेश्य से एक बैठक आयोजित की।उन्होने नगर पंचायत तथा गाँवों के सम्भ्रांत लोगों को निर्देशित करते हुए कहा कि रामलीला स्थलों व दुर्गापूजा के पण्डालो पर एवं दशहरा के पर्व के अवसर पर शान्ति एवं साफ सफाई सफाई की व्यवस्था पूर्णतः बनाये रखें । नगर में व ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित रामलीला के स्थलों व दुर्गापूजा के स्थलों की निगरानी स्वयं करते रहे।

खबर की वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करे

थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने कहा कि सुरियावां थाना क्षेत्र में 48 दुर्गापूजा समिति का रजिस्ट्रेशन हुआ है ।जिन दुर्गापूजा समिति का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है वे अपने तहसील पर जाकर उपजिलाधिकारी से परमिशन करा ले।तहसीलदार ने रामलीला एवं दुर्गापूजा समिति के लोगों से अपील की कि वे अपने पण्डालो में ध्वनि प्रदूषण का ध्यान दे तथा डीजे का प्रयोग कदापि न करें हल्का साउंड के साथ भक्ति भजन के गीत चलाए।प्रत्येक गांव में चौबीस घंटे चौकीदार की ड्यूटी रहेगी। जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न हों। रामलीलास्थल के आस-पास की स्ट्रीट लाईट को ठीक कराया जाये ताकि जन साधारण को रात्रि में अनावश्यक परेशानी न हो। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष गोरेलाल कनौजिया चन्द्रेश मौर्या अवधेश कुमार उमर अब्दुल्ल रऊफ शेष धर गुप्ता रोहित चौरसिया मूलचंद साहू के अलावा नगर के सभासद,ग्राम प्रधानों सहित क्षेत्र के तमाम सम्भ्रांत लोग  मौजूद रहे ।थानाध्यक्ष के तरफ से सभी आये हुए लोगों को जलपान व चाय की व्यवस्था की गई थी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट