रेप मामले में फसे मिथुन के बेटे की शादी फसी भवर में

एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय उर्फ मिमोह चक्रवर्ती रेप और जबरन अबॉर्शन के आरोप में बुरे फंसे हैं। बीते शनिवार यानी 7 जुलाई को मिमोह की शादी होने वाली थी लेकिन शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस शादी के मंडप में पहुंच गई जिसके चलते शादी टालनी पड़ी। अब महाअक्षय की मंगेतर मदालसा शर्मा की मां ने ऐसा कुछ कहा है जिससे मिथुन की मुसीबतें बढ़ सकती हैं।

वेबसाइट स्पॉटब्वाय ने मदालसा की मां शीला शर्मा से फोन पर बात की। जब उनसे पूछा गया कि क्या यह शादी टल सकती है तो उन्होंने इससे इनकार नहीं किया। हालांकि शीला शर्मा ने अभी खुद को अकेला छोड़ देने की रिक्वेस्ट की। शीला शर्मा ने आगे कहा कि 'मैं अभी किसी भी प्वाइंट पर कुछ भी नहीं बोल सकती। मैं अपनी बात मीडिया में रखूंगी लेकिन अभी मुझे थोड़ा समय दीजिए।' जब उनसे पूछा गया कि क्या अभी भी मदालसा मिमोह से शादी करेंगी तो उन्होंने बात को खत्म करने की कोशिश की और कहा कि 'मैं अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हूं।'इससे पहले भोजपुरी की एक एक्ट्रेस ने मिमोह और उनकी मां योगिता बाली पर रेप और जबरन अबॉर्शन का आरोप लगाया था। फिलहाल दोनों को दिल्ली के रोहिणी स्थित सीबीआई के स्पेशल जज आशुतोष कुमार ने एक-एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी।कोर्ट ने कहा, 'पीड़िता ने गर्भपात की बात की है लेकिन मामले में कोई भी मेडिकल रिपोर्ट नहीं है। दोनों के बीच संबंध आपसी रजामंदी से बने थे और ऐसा कोई साक्ष्य सामने नहीं आया कि आरोपी ने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके अलावा पीड़िता ने कभी भी कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई। जाहिर है आरोपी की शादी होने वाली है इसी कारण रेप का आरोप लगा दिया गया।' 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट