200 विद्यार्थियों का हुआ सलेक्शन

भदोही । निजी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र कठौता में सुजुकी मोटर प्राइवेट लिमिटेड गुजरात द्वारा कैंपस सलेक्शन संपन्न हुआ।

बता दे की इस निजी आद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में पहले भी हजारो छात्रों का कैम्पस सेलेक्शन हो चुका है । मंगलवार को आदर्श कोतवाली गोपीगंज क्षेत्र  के कठौता स्थित निजी आद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में सुजुकी मोटर प्राइवेट लिमिटेड गुजरात ने कैम्पस सेलेक्शन किया। जिसमें 350 छात्रों में 200 छात्र सेलेक्ट हुए सेलेक्ट छात्रों को कंपनी ने 16 और 22 अगस्त को बुलाया है। सेलेक्ट सभी छात्रों को गेट पास प्रदान किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक संतोष सिंह, सौरभ सिंह,राजीव मौर्या,अंशुमान ठाकुर,समेत कई लोग उपस्थित रहे वही कैम्पस सेलेक्शन में सेलेक्ट छात्रों में काफी खुशी का माहौल है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट