ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार आढ़तिया की हुई दर्दनाक मौत

वाराणसी ।। रोहनिया राजातालाब स्थित हाईवे पर बृहस्पतिवार को सुबह 7 बजे बालू लदी ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार जंसा थाना क्षेत्र के नैपूरा गंजारी निवासी राजकुमार पटेल 45 वर्षिय बुरी तरह घायल हो गए।

घटना की सूचना पाकर राजातालाब चौकी इंचार्ज महमूद आलम मौके पर पहुंच कर उक्त घायल राजकुमार पटेल को भदवर हाईवे स्थित हेरिटेज हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

बताया जाता है कि राजकुमार पटेल राजा तालाब स्थित सब्जी मंडी में आढ़तिया का काम करते थे। वह रोज की भांति घर से मोटरसाइकिल से राजातालाब सब्जी मंडी में जा रहे थे कि अचानक राजातालाब से मोहनसराय की तरफ जा रही ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई।मृतक राजकुमार को एक लड़की तथा दो लड़का थे। घटना की जानकारी होने पर परिवार वालों के साथ साथ पूरे गांव में शोक की लहर छा गयी। राजातालाब चौकी इंचार्ज महमूद आलम ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया तथा चालक फरार हो गया। उसके बाद  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट