बन्दरो के आतंक से मरीजों की हो रही दुर्दशा

वाराणसी ।। हरहुआ विकास खण्ड के हरहुआ  कोईराजपुर स्वास्थ्य केंद्र पर  बन्दरो का आतंकवाद चरम सीमा पर है। स्वास्थ्य् केन्द्र पर सैकड़ों कि झुंड बनाकर चलते  हैं जिसकी खामियां स्वास्थ्य केंद्र पर आने जाने वाले मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। मरीजों ने बताया कि यहां पर कोई भी व्यक्ति आता है तो उसके हाथों से सम्मान व बैग छीनकर बन्दर पेड पर चढ जातें है। वहीं आज एक महिला ने टीका  लगवाकर प्रसव के कमरे से बाहर निकलते समय बन्दरो ने हाथ से बैग छीनकर भाग गया ।  बैग में रखें सोने का आभूषण व पैसा टीकाकरण कार्ड जरूरी कागजात सहित बन्दरो ने लेकर फरार हो गया। ।बंडी मेहनत के बाद भी कुछ सम्मान मिला बाकी को दाँतो से काटकर नष्ट कर दिया। इतना ही नहीं बल्कि प्रसव कमरे भी प्रवेश  कर दवा कागज़ा,खाने पीने ,सहित इत्यादि सम्मान को नुकसान पहुंचा रहे हैं जिससे मरीजों में दहशत व्यत है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट