चक मार्ग का निर्माण रोके जाने से गांव मे तनाव

वाराणसी ।। बङागांव विकास खंड के ग्राम पंचायत सगुनहां मे कतिपय दबंग व्यक्ति द्वारा चक मार्ग का निर्माण कार्य रोक दिए जाने से लोगो के आवागमन मे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर गांव के लोगो मे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ग्राम प्रधान ने ने खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अविलंब खङंजा निर्माण कराए जाने की मांग किया है।

बताते चले कि उक्त ग्राम सभा मे ग्राम प्रधान द्वारा पुराने चक मार्ग पर इंटर लॉकिंग का कार्य कराया जा रहा है। इस निमित्त अंडर ग्राउंड नाली एवं लेबलिंग का कार्य पूरा किया जा चुका है। अब इस पर इंटरलाकिंग  हेतु सीमेंट की ईट बिछाई जा रही है। उसी समय गांव का ही नन्दू पटेल नामक दबंग व्यक्ति जबरदस्ती इंटरलाकिंग का कार्य रूकवा दिया ग्राम प्रधान सुभावती देवी ने पुलिस सहित उच्चाधिकारियों से मामले को अवगत कराते हुए चक मार्ग का कार्य पुरा कराये जाने की मांग किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट