कूड़ा लदी डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत

रिपोर्ट त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी ।। रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी चौकी अंतर्गत अदलपुरा रोड स्थित खनाव गांव के सामने शनिवार को अपराहन लगभग 4 बजे करसडॉ कूड़ा डंपिंग प्लांट पर जा रहे नगर निगम की कूड़ा लदी डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार मिर्जापुर जिले के आराजी लाइन ,सुल्तानपुर ,अदलपुरा का निवासी लगभग 20 वर्षीय पवन कश्यप का सर कुचल जाने की कारण मौके पर ही मौत हो गयी। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने  चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम लगभग आधा घंटा तक रहा। घटना की सूचना पाकर अखरी चौकी इंचार्ज नीरज ओझा ने घटनास्थल पर पहुंचकर चक्का जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर चक्का जाम  हटवाया और एक्सीडेंट करने वाली डंफर गाड़ी को अपने कब्जे में लिया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

बताया जाता है कि मृतक पवन कश्यप बाइक से वाराणसी गया था तथा वाराणसी से वापस घर जाते समय घटना घटी। उक्त घटना की खबर मिलते ही घरवालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया तथा गांव मातम  सा छा गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट