भाजपा की सरकार बनते ही उत्तर प्रदेश में सारे विकास कार्य ठप; जाहिद बेग

रिपोर्ट नरेंद्र दुबे

भदोही ।। सपा पूर्व विधायक ने कहा कि 2017 विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन के बाद विकास कार्य ठप है।योजनाएं बंदरबाट तक सीमित है।किसान छुट्टा पशु द्वारा फसल नुकसान को लेकर चिंतित है विद्युत मूल्य वृद्धि से हर वर्ग आक्रोश में है।भ्रस्टाचार, बलात्कार, हत्या लूट के वरदातो में इजाफा होता जा रहा है।कानून व्यवस्था ध्वस्त चल रही है।अधिकारी तानाशाही रवैया अख्तियार किये हुए है और जनप्रतिनिधि सत्ता सुख भोगने में व्यस्त है।सड़को का यह हाल है कि सड़क में गड्ढा है कि गड्ढो में सड़क पता ही नही चल रहा।हर तरफ जनता त्राहि त्राहि कर रही है।पूर्व विधायक ने पूर्व सपा सरकार में कराएं गये विकास कार्यो पर भी चर्चा किया।कहां जमुनीपुर में नव निर्मित बस डीपो, एमबीएस में सौ शैय्या का मात्र शिशु विंग, इंदिरा मिल फ्लाई ओवर, एक्सपो मार्ट, भदोही दुर्गा गंज मार्ग सब पूर्व सपा सरकार की देन है।जिसमें बस डीपो का अभी तक शुभारंभ  भाजपा सरकार में बैठे लोग नही करा सकें।इसी तरह एमबीएस का मातृ शिशु विंग का भी शुभारंभ नही हो सका।गजिया ब्रिज भी यूपी राज्य सेतु निगम के हिस्से का कार्य भी अधर में लटका है।और समाधान तक समय समय पर संघर्ष जारी रहेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट