सीधी जिले में यातायात नियमों की स्थिति अत्यंत दयनीय

विवेक पांडे की रिपोर्ट

सीधी ।। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में यातायात नियमों की नहीं करता कोई पालन और नाही यातायात पुलिस द्वारा उठाया जाता कोई कड़ा कदम हाल में भी हुए अमिलिया में ऑटो हादसे से एक व्यक्ति की मौत एवं आधे दर्जन लोग घायल भी हुए थे फिर भी  यदि देखी जाए तो सीधी जिले में दूर-दूर गांव से ऑटो द्वारा सीमित से अधिक यात्रियों को सवार करके मनमानी तरीके से दौड़ रहे हैं सड़क पर आटो, सीधी जिले में यदि यातायात पुलिस प्रशासन द्वारा कोई खास कड़ा कदम उठाया जाता तो शायद इतने बेशक होकर सड़क पर  चल रही गैर नियम के तहत वाहनों पर लगाम लगाई जा सकती थी यदि यातायात पुलिस प्रशासन द्वारा कोई खास कड़ा कदम नहीं उठाया  जाता तो आए दिन हो सकता है और बड़े हादसे।।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट