लापता हूए बेटे की याद में पिता की भर आती है आंखें

सुरियावां ।। सुरियावां थाना क्षेत्र के भोली ग्राम सभा के शीतला प्रसाद यादव का 14 वर्षीय पुत्र शिवम पिछले 23 सितंबर को स्कूल गया फिर वापस नहीं आया। परिवार के लोग काफी खोजबीन करने के बाद अंत में शीतला प्रसाद 24 सितंबर को सुरियावां थाने में एक लिखित पुलिस को तहरीर दी। पुलिस द्वारा भी काफी खोजबीन करने के बावजूद उसका कोई अता पता नहीं चला। ज्ञात हो कि शिवम 14 वर्ष कक्षा 9 में सेवाश्रम इंटर कॉलेज सुरियावां में पढ़ता था रोज की भांति सुबह नहा धोकर पढ़ने के लिए कालेज निकला शाम 4:00 बजे जब सभी बच्चे घर वापस आए शिवम जब घर वापस नहीं आया तो पिता शीतला प्रसाद कुछ समय के बाद खोजबीन शुरू कर दी।शीतला प्रसाद कीपूर्व पत्नी उर्मिला देवी से एक पुत्र शिवम एक पुत्री रंजना 11 वर्ष तथा दूसरी पत्नी मंजू देवी से एक 5 वर्ष आयुष है। शीतला प्रसाद वायरिंग का कार्य कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता था जब से उसका लड़का खोया है तब से वह काफी दुखी रहता है काम करने के बाद घर वापस आने पर बेटी जब पूछती हैं कि पापा भईया कब आयेगा तो दुखी पिता की आंखें भर आती हैं ।इसीलिए काम में मन नहीं लगता वह बेटे कीयादों में खो जाता है उसी के बारे में सोचने लगता है कि आखिर हमारा पुत्र कहां होगा किस हाल में होगा कैसे होगा यह सब सोचकर के उसके ह्रदय कांप उठते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट