चोरी की घटना थम नही रही है चोरो का हौसला बुलंद

दरवाजे पर बंधी भैस चोरी


सुरियावां थाना क्षेत्र में पशुओं की चोरी का सिलसिला बेरोक टोक जारी है ,आये दिन चोर भैंस, बकरिया चोरी कर रहे हैं ,मौका मुआयना कर लेने के बाद पुलिस द्वारा पशु चोरो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही न किये जाने से चोरो के हौसले बुलंद हैं रविवार की रात चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए   खरगपुर गाँव के लालचन्द यादव के दरवाजे से भैंस चुरा ले गए,चोरी गयी भैंस की कीमत चालीस हजार रुपये से अधिक बतायी जा रही हैं ,चोरी की घटना की सूचना पाकर यूपी 100 के जवानों ने मौका मुआयना किया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट