विश्व एड्स दिवस समझदारी ही एड्स से बचाव का रास्ता

हरहुआ ।। विश्व एड्स दिवस पर हरहुआ ब्लाक के औरा गांव से मुर्दहा तक एड्स जन जागरूकता रैली निकाली गई।

एड्स से बचने के लिये हमेशा अपने साथी से वफादार बने और खून चढ़वाने से पहले खून का जांच जरुरी है । इसकी जांच नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर कराए उक्त बातें डॉ0 प्रमोद मिश्रा (ममता हॉस्पिटल)  ने मुर्दहा स्थित जन विकास समिति के द्वारा विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में एच. आई.वी. जागरूकता रैली में कहा। कार्यक्रम प्रोजेक्ट मैनेजर मयंक भूषण, प्रोग्राम ऑफिसर अभिषेक मिश्रा व प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर अशोक के नेतृत्व में हुआ। रैली को औरा नहर पर सम्पूर्णानंद विश्व विद्यालय के पूर्व महामंत्री अभिषेक मिश्रा , मुर्दहा चौकी इंचार्ज व फ़ादर प्रितन के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो मुर्दहा बाजार से होकर जन विकास समिति के प्रांगण में समाप्त हुई। कार्यक्रम का संचालन समाजसेविका जडावती देवी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जन विकास समिति से रवि यादव, अतुल यादव, साधना राय, प्रद्युम्न, आशीष, नरेश, हेमलतापटेल, सुभावती, अंजू ने सहयोग किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट