छात्राओं ने शोकसभा के दौरान प्रधानमंत्री से सुरक्षा की लगायी गुहार

वाराणसी, रोहनिया ।। कचहरिया स्थित केबीएन पब्लिक स्कूल में मंगलवार को  हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक प्रियंका रेड्डी के साथ पिछले दिनों हुई हैवानियत दुराचार व निर्मम हत्या के खिलाफ  स्कूल के प्रबंधक रामबली सिंह,प्रधानाचार्य सुरजीत सिंह  के साथ  स्कूल के सभी छात्र छात्राओं सहित अध्यापकों तथा अध्यापिकाओ ने दो मिनट का मौन रखकर प्रियंका रेड्डी को श्रद्धांजलि देते हुए शोक व्यक्त किया।तथा दोषियों को कठोर से कठोर दण्ड देने की माँग करते हुए पीडि़ता को इंसाफ दिलाने व आरोपियों को सजा दिलाने के लिए तख्तियां लेकर घटना पर विरोध करते हुए शोक सभा की गयी। स्कूल के प्रबंधक रामबली सिंह ने कहा कि देश में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। सरकार सुरक्षा देने में जहां नाकाम है आज मानवीय संवेदनाओं को खत्म करने वाली घटनाओं को रोकने के लिए सभ्य नागरिक समाज को खुद आगे आकर पहल करने की जरूरत है। पुरुष और युवा संवेदनशील बने और इस तरह के अमानवीय घटना को रोकें।

छात्राओं ने आरोपियों को अविलम्ब फांसी की सजा दिए जाने की मांग किया। तथा गाँव की बेटी करे पुकार कब तक सहेंगे अत्याचार, मोदी हम शर्मिंदा है बेटी के कातिल जिन्दा है, प्रधानमंत्री जी बेटियों की रक्षा करो, दुष्कर्म करने वाले कातिलों को फाँसी दो आदि विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तिया के साथ छात्राओं का कहना था कि रेप व हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा मिलना चाहिए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट