सुरियावां में छापेमारी टिकट दलाल गिरफ्तार

भदोही । आरपीएफ जंघई व सीआईबी लखनऊ की संयुक्त छापेमारी में सहज जन सेवा केन्द्र से ईटिकटिंग की अवैध कारोबार में लिप्त टिकट दलाल को गिरफ्तार किया है। 
      आरपीएफ जंघई के इंसपेक्टर रोहताश कुमार व सीआईबी लखनऊ के एसआई जावेद खान की संयुक्त टीम ने सहज जन सेवा केन्द्र बसवापुर सुरियांवा भदोही में पहुच कर सहज जन सेवा केन्द्र के संचालक सुरियांवा थाना के गोकुलपट्टी गांव निवासी ओम प्रकाश यादव को ईटिकटींग की अवैध कारोबार मे लिप्त होने पर गिरप्तार किया है। उसके पास तीन टिकट भी मिला है। आरपीएफ जंघई इंसपेक्टर रोहताश कुमार ने बताया कि काफी दिन से जनसेवा केन्द्र पर टिकट दलाली मे लिप्त होने की शिकायत मिल रही थी। पकड़े गये युवक के पास से इलाहाबाद से आनन्द बिहार का एक तत्काल टिकट , भदोही से कुर्ला टर्मिनल के लिए एक तत्काल टिकट, भदोही से नई दिल्ली के लिए एक तत्काल ईटिकट पकड़ा। टिकट की कीमत तीन हजार रुपये है। सभी टिकट से 19 जुलाई को यात्रा करना था । पकड़े गये युवक को रेलवे की धारा 143 के तहत जेला भेजा गया। उसके पास से टिकट निकालने मे इस्तेमाल की जाने वाला एक लैपटाप व मोबाईल को जब्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि जिले के ग्रामीण इलाकों में टिकट का अवैध कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है। सिकरारा थाना क्षेत्र के बरईपार इलाका टिकट के अवैध कारोबार का बड़ा केंद्र है। पूर्व में हुई छापेमारी में कुछ टिकट के कारोबारी यहां से पकड़े गए थे लेकिन बाद में छूटकर वापस आए तो फिर उसी धंधे में लग गए हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट